
“पब्लिक टाकिज” संवाददाता
जगदलपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत बस्तर जिले में आवास का निर्माण किया जा रहा जिसमें शासन से प्रति मकान हेतु तीन किश्तों में कुल एक लाख 20 हजार हितग्राही को प्रदाय किए जाते है। प्रधानमंत्री आवास के तहत जिन हितग्राहियों को स्वीकृति मिला है वह परिवार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान में समूह से जुड़ी है और समूह से जुड़कर अपना आजीविका कर जीवन यापन कर रही है। समूह में आवास हेतु पात्र हितग्राही है उन्हें आवास बनाने हेतु राशि प्राप्त होती है। आवास को जल्द पूर्ण करने हेतु संकुल संगठन के द्वारा मटेरियल के लिए हितग्राही के मांगानुसार राशि 25हजार से 30 हजार लोन के रूप में वित्तीय सहयोग दी जा रही है।
जिले के विकासखंड लोहंडीगुड़ा, दरभा,बकावंड में 194 हितग्राही को संकुल संगठन से कुल राशि 92 लाख 70 हजार रुपए भवन निर्माण हेतु मटेरियल के लिए लोन के रूप में वित्तीय सहयोग किया गया है । जिले में यह बहुत सराहनीय कार्य राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा बिहान संकुल संगठनों से जुड़े समूह सदस्यों को उनके आवास को पूर्ण करने हेतु समूह और संगठन से मटेरियल के लिए भी राशि प्राप्त हो रहा है। संकुल संगठन के द्वारा भी बहुत अच्छा पहल किया जा रहे है ताकि उनके क्लस्टर में जुड़े समूह सदस्य जिनको आवास मिला है उनका आवास समय पर जल्द बने इस हेतु वित्तीय मदद किया जा रहा है।