
“पब्लिक टॉकीज संवाददाता ”
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के माकड़ी विकासखंड के ग्राम रांधना में आयोजित सुशासन तिहार के समाधान शिविर में प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने आम जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान मंच पर उस समय असहज स्थिति बन गई जब जिला सीएमएचओ आर.के. सिंह भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कोंडागांव विधायक लता उसेंडी के उद्बोधन के दौरान मंच पर झपकी लेते नजर आए। इस दृश्य का वीडियो सामने आने के बाद कार्यक्रम की गरिमा पर सवाल खड़े हो गए हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत बस्तर की पारंपरिक संस्कृति के प्रतीक मांदरी नृत्य से हुई, जिसमें थाप की लय पर मंत्री देवांगन का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से मिलकर उनकी शिकायतें सुनीं।
शिविर में माकड़ी विकासखंड की 10 ग्राम पंचायतों से 2500 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया। मंत्री देवांगन ने इस पहल को सरकार की जनहितैषी और जवाबदेह प्रशासनिक सोच का प्रमाण बताया।
सीएमएचओ की झपकी का मुद्दा गरमाने पर जब मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने संक्षिप्त प्रतिक्रिया दी—“दिखवाता हूँ।” अब निगाहें प्रशासन पर हैं कि वह इस लापरवाही पर क्या कार्रवाई करता है। कार्यक्रम के उद्देश्य और जनसमर्थन के बीच यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।