
‘पब्लिक टाकिज’ संवाददाता
कोण्डागांव। कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार जिले में अमानक बीज एवं खाद की बिक्री पर निगरानी और रोकथाम हेतु कृषि विभाग की टीम द्वारा कोंडागांव स्थित अम्बिका कृषि संसार एवं प्रयाग कृषि केंद्र का निरीक्षण किया गया।
कृषि विभाग के उप संचालक डीपी टांडे ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दोनों प्रतिष्ठानों के पास आवश्यक लाइसेंस तो मौजूद थे, किंतु मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं थी तथा स्टॉक रजिस्टर का संधारण अद्यतन रूप में नहीं पाया गया।
नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए दोनों केंद्रों को नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर संतोषजनक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित समयावधि में उत्तर प्राप्त न होने या उत्तर असंतोषजनक पाए जाने की स्थिति में संबंधित दुकानों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।