
“पब्लिक टॉकीज” संवाददाता
कोंडागांव। कोंडागांव जिले को नई कलेक्टर मिल गई हैं। नवपदस्थ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने सोमवार को जिले की 10वीं कलेक्टर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। वे भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2015 बैच की अधिकारी हैं।
कार्यभार ग्रहण से पूर्व श्रीमती पन्ना छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी में मुख्य कार्यपालन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थीं। इससे पहले वे कोंडागांव जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं, जिससे जिले की भौगोलिक और प्रशासनिक स्थिति से वे भली-भांति परिचित हैं।
उनके अनुभव और पूर्व कार्यकाल को देखते हुए जिले में बेहतर प्रशासनिक संचालन की उम्मीद जताई जा रही है।