
“पब्लिक टॉकीज” संवाददाता
कोंडागांव। कोंडागांव शहर के राम मंदिर चौक में आज बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार बस ने कई राहगीरों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, इलाज के दौरान एक घायल ने दम तोड़ दिया।
घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।