
सकल जैन श्री संघ द्वारा आयोजित शोभायात्रा में समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग, विधायक लता उसेंडी ने दी महावीर जयंती की शुभकामनाएं।
“पब्लिक टॉकीज” संवाददाता
कोण्डागांव। सकल जैन समाज द्वारा आज भगवान महावीर स्वामी की जयंती के अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा ओसवाल भवन स्थित भगवान महावीर मंदिर से आरंभ होकर नगर के विभिन्न वार्डों से होते हुए पुनः महावीर मंदिर परिसर में संपन्न हुई।
शोभायात्रा में समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महिलाएं, पुरुष, बच्चे सभी पारंपरिक परिधान में शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। रथ पर भगवान महावीर की भव्य प्रतिमा को विराजमान किया गया था, जिसे पुष्पों से सुसज्जित किया गया था। भजन मंडलियों द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति की जा रही थी, जिससे संपूर्ण वातावरण धार्मिक भावनाओं से ओत-प्रोत हो गया।
इस दौरान कोण्डागांव की विधायक सुश्री लता उसेंडी ने भी शोभायात्रा में भाग लेकर भगवान महावीर के चरणों में वंदन किया और समाज को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने भगवान महावीर के अहिंसा, सत्य और शांति के संदेश को समाज में आत्मसात करने की अपील की।
जैन समाज के अध्यक्ष हरीश गोलछा एवं महामंत्री मनोज जैन ने जानकारी दी कि महावीर जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई थी। पहले दिन सुबह प्रभात फेरी निकाली गई और भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं आज शोभायात्रा के पश्चात महावीर स्वामी की पूजा-अर्चना व आरती की गई।समाज के लोगों ने भगवान महावीर के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया और देश में शांति, अहिंसा व भाईचारे की भावना को प्रबल बनाने का संदेश दिया।