
“पब्लिक टॉकीज” संवाददाता
बारिश में टपकते पानी से मिली राहत, अब सुकून से रह रहा परिवार
कोण्डागांव। हर जरूरतमंद परिवार का सपना होता है कि उसका अपना पक्का घर हो, लेकिन आर्थिक कठिनाइयों के कारण यह सपना सभी का पूरा नहीं हो पाता। ऐसे परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना किसी वरदान से कम नहीं है। इस योजना ने जिले के कई गरीब परिवारों को सुरक्षित और स्थायी आवास उपलब्ध कराए हैं। इन्हीं लाभार्थियों में ग्राम पीपरा निवासी महेंद्र पटेल भी शामिल हैं, जो अब अपने परिवार के साथ पक्के मकान में सुकून से रह रहे हैं।
कच्चे मकान से पक्के घर तक का सफर
महेंद्र पटेल सब्जी बेचकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं। उनकी कमाई का अधिकतर हिस्सा बच्चों की पढ़ाई और रोजमर्रा की जरूरतों में खर्च हो जाता था। उनका पुराना घर मिट्टी की दीवारों और खपरैल की छत से बना था, जो बरसात में टपकने लगता था। बारिश के दिनों में परिवार को सुरक्षित जगह ढूंढनी पड़ती थी। पक्के मकान का सपना देखते हुए भी महेंद्र की आर्थिक स्थिति उसे पूरा करने की इजाजत नहीं देती थी।
सरकारी योजना से बदली जिंदगी
जब महेंद्र को प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल आवेदन किया। ग्राम पंचायत पीपरा में उनका नाम इस योजना के तहत स्वीकृत हुआ और उन्हें 1.20 लाख रुपये की राशि और मनरेगा के तहत 90 दिनों की मजदूरी का भुगतान मिला। इस मदद से उन्होंने अपने परिवार के लिए एक छोटा लेकिन सुरक्षित पक्का मकान बनाया।
अब महेंद्र का परिवार बारिश और अन्य परेशानियों से मुक्त होकर अपने घर में सुरक्षित महसूस करता है।
एक योजना से कई सुविधाएं मिलीं
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले पक्के घर के साथ महेंद्र को कई अन्य योजनाओं का भी लाभ मिला:
✔ स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत शौचालय निर्माण
✔ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन
✔ सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन
इन सुविधाओं ने उनके जीवन को और आसान बना दिया है। अब उनका परिवार बेहतर माहौल में रह रहा है, खाना बनाते समय धुआं नहीं होता, बिजली की सुविधा उपलब्ध है और स्वच्छता का भी ध्यान रखा जा रहा है।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार
महेंद्र और उनका परिवार अब पहले से ज्यादा खुश है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना उनके लिए सिर्फ एक मकान नहीं, बल्कि एक बेहतर भविष्य की शुरुआत है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार की इस मदद से उनकी जिंदगी बदल गई है।