
“पब्लिक टॉकीज” संवाददाता
कोंडागांव/माकड़ी: ग्राम पंचायत अनंतपुर में बुधवार, 2 अप्रैल को जनपद पंचायत मकड़ी द्वारा बिहान वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल और एसडीओपी रूपेश कुमार के निर्देशानुसार महिलाओं को उनके संवैधानिक और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने की पहल की गई।
थाना अनंतपुर के प्रभारी अखिलेश धीवर ने कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि अपराधों की रोकथाम के लिए जागरूक रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने पाक्सो एक्ट, जे.जे. एक्ट, महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराधों के प्रति सतर्कता, अभिव्यक्ति ऐप की उपयोगिता समेत कई अहम विषयों पर जानकारी दी।
आसपास के गांवों से आई महिलाओं को बताया गया कि किसी भी अपराध या उत्पीड़न की स्थिति में वे बिना डर पुलिस से संपर्क कर सकती हैं। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए पुलिस हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों और पंचायत के प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और पुलिस की इस पहल की सराहना की।