
“पब्लिक टॉकीज” संवाददाता
कोण्डागांव: 188वीं वाहिनी सीआरपीएफ मुख्यालय, चिखलपुटटी, कोण्डागांव में चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा और उनके नौ रूपों की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ कलश स्थापना की गई। कमांडेंट भवेष चौधरी के निर्देशन और द्वितीय कमान अधिकारी नीतींद्र नाथ के नेतृत्व में यह आयोजन कैम्प परिसर के मंदिर प्रांगण में किया गया।
इस धार्मिक अनुष्ठान में वाहिनी कर्मियों और उनके परिवारों ने भक्ति भाव से भाग लिया। उप-कमांडेंट अभिजीत काले, सहायक कमांडेंट ओमप्रकाश विश्नोई, चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल चंद्रन आर.पी. सहित वाहिनी के अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में जवान उपस्थित रहे।
चैत्र नवरात्र प्रतिवर्ष शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक मनाया जाता है, जिसमें मां दुर्गा और उनके विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है। इस अवसर पर जवानों ने माता दुर्गा से बटालियन की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।