
“पब्लिक टॉकीज” संवाददाता
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज जारी किए गए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में कोंडागांव जिले ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिले में 10वीं का परिणाम 83.28% और 12वीं का परिणाम 83.11% रहा।
12वीं में कुल 5654 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 5601 ने परीक्षा दी, जिनमें से 4647 छात्र-छात्राएं सफल हुए। प्रथम श्रेणी में 2132, द्वितीय श्रेणी में 2413 और तृतीय श्रेणी में 102 छात्र शामिल रहे। पूरक में 594 और फेल होने वालों की संख्या 350 रही। 12वीं में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.59% और बालकों का 81.30% रहा।
10वीं में 7523 में से 7407 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें से 6125 ने सफलता प्राप्त की। प्रथम श्रेणी में 2797, द्वितीय श्रेणी में 2997 और तृतीय श्रेणी में 331 छात्र उत्तीर्ण हुए। पूरक में 333 और फेल होने वालों की संख्या 896 रही। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.72% और बालकों का 79.01% रहा।
दोनों परीक्षाओं में जिले की टॉप-10 सूची में स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र-छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी है। जिलेभर में परिणामों को लेकर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में उत्साह का माहौल है।