
“पब्लिक टॉकीज” संवाददाता
रायपुर। आमजनों से मिल रही लगातार शिकायतों के बाद महापौर मीनल चौबे ने शुक्रवार को नगर निगम उद्यान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उद्यान की बदहाल स्थिति, गंदगी और अव्यवस्थित रख-रखाव को देखकर महापौर ने नाराजगी जताई और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई।
महापौर मीनल चौबे ने कहा कि शहर के उद्यान नागरिकों के लिए विश्राम और स्वास्थ्य का केंद्र होते हैं। इनकी साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण नगर निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस कार्य में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्यानों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए और सौंदर्यीकरण के कार्यों में तेजी लाई जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पौधों की स्थिति, पथवे की सफाई, बैठने की व्यवस्था, और पेयजल सुविधा का भी जायजा लिया। महापौर ने स्पष्ट किया कि नागरिकों को स्वच्छ और सुंदर उद्यान मिलना चाहिए, इसके लिए जिम्मेदारों की जवाबदेही तय की जाएगी।