
स्वच्छता व नगर विकास को लेकर कड़े फैसले
कोण्डागांव। नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरपति पटेल की अध्यक्षता में सामान्य सभा की प्रथम बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर विकास, स्वच्छता और नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई को लेकर अहम फैसले लिए गए। बैठक में विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपये से अधिक की अनुशंसा की गई और विकास नगर गार्डन के सौंदर्यीकरण हेतु निविदा जारी करने का निर्णय लिया गया। साथ ही, शहर विकास योजना के तहत 30 करोड़ रुपये की कार्य योजना तैयार की गई।
बैठक में नगर क्षेत्र में स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने का फैसला किया गया। नालियों में कचरा फेंकने और सड़कों पर निर्माण सामग्री रखने वालों पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, गर्मियों में मोटर पंप से पानी खींचने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी मोटर ज़ब्त करने और नल कनेक्शन विच्छेद करने का निर्देश दिया गया।
नगरपालिका की दुकानों को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। जिन दुकानदारों ने लंबे समय से प्रीमियम राशि जमा नहीं की है, उनकी दुकानें निरस्त करने का फैसला हुआ। वहीं, सामुदायिक भवन को लेकर प्राप्त शिकायतों पर विचार करते हुए उसे निरस्त करने की योजना बनाई गई।
बैठक में तय किया गया कि नगर क्षेत्र में व्यावसायिक होर्डिंग लगाने से पहले अनुमति लेना अनिवार्य होगा। बिना अनुमति लगाए गए होर्डिंग्स पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, नगर के गोठान संचालन की जिम्मेदारी यादव गौसेना सेवा समिति को सौंपी गई।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे सहित सभी पार्षदगण उपस्थित रहे।