
कोंडागांव। कोण्डागांव पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पांच ऐसे शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे थे। इस गिरोह का मास्टरमाइंड गांव का ही एक व्यक्ति निकला, जिसने पहले भी कई लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर ठगा था। पुलिस ने आरोपियों से लूट की रकम, घटना में प्रयुक्त वाहन और मोबाइल सहित कुल 37.38 लाख रुपये की सामग्री जब्त की है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
घटना 19 मार्च 2025 की है, जब दोपहर करीब 2:30 बजे इनोवा कार (CG 10 BM 3041) में सवार चार लोग बम्हनी गांव पहुंचे। उन्होंने अजय मानिकपुरी को जबरन अपनी गाड़ी में बिठाया और उनके घर व दुकान में घुसकर 5 लाख रुपये नकद, गल्ले में रखी रकम, सीसीटीवी डीवीआर और एक मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़िता तुलेश्वरी मानिकपुरी ने 23 मार्च को कोण्डागांव थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 118/2025 धारा 309(4), 127(2), 332(ग) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
गिरफ्तारी की पूरी कहानी
पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार (IPS) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी रूपेश कुमार और साइबर सेल प्रभारी सतीश भार्गव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी जांच में इनोवा कार की लोकेशन रायपुर में पाई गई। पुलिस टीम ने रायपुर पहुंचकर कार चालक और मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने रुपये के लालच में घटना को अंजाम देने की बात कबूल की।
पूछताछ के दौरान मास्टरमाइंड लेखराम सिन्हा, प्रभदीप सिंह और प्रियांक शर्मा ने बताया कि गांव के ही साजेन्द्र बघेल ने उन्हें बताया था कि अजय मानिकपुरी के घर में काफी पैसा है। इसके बाद आरोपियों ने इनकम टैक्स अधिकारी बनकर रेड करने की साजिश रची। 15 मार्च को जब वे पहली बार लूट के इरादे से पहुंचे, तो अजय मानिकपुरी घर पर नहीं थे। फिर 19 मार्च को उन्होंने अजय मानिकपुरी को रायपुर से बम्हनी लाकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने जब्त की लाखों की संपत्ति
गिरफ्तार पांचों आरोपियों से पुलिस ने 4,38,000 रुपये नकद, 20 लाख रुपये की इनोवा कार, 10 लाख रुपये की XUV 300 कार और 9 मोबाइल फोन (कीमत लगभग 3 लाख रुपये) सहित कुल 37.38 लाख रुपये की सामग्री जब्त की है।
गिरफ्तार आरोपी
1. सुरेन्द्र कुमार कुर्रे (29) – निवासी मुंगेली, हाल संतोषी नगर, रायपुर
2. लेखराम सिन्हा (39) – निवासी कांकेर, हाल हिमालयन हाइट्स, रायपुर
3. प्रभदीप सिंह (30) – निवासी बिरगांव, रायपुर
4. प्रियांक शर्मा (22) – निवासी रायपुर
5. साजेन्द्र बघेल (29) – निवासी बम्हनी, कोण्डागांव
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस पूरे ऑपरेशन में थाना कोण्डागांव और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, उपनिरीक्षक नवल कोडोपी, साइबर सेल प्रभारी संजय वट्टी और उनकी टीम ने इस कार्रवाई को सफल बनाया।
कोण्डागांव पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य संभावित अपराधों की भी जांच की जा रही है।